Science Gk Questions In Hindi | Science Quiz

By GK Hindi

Updated on:

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं विज्ञान के जीके प्रश्न अर्थात (Science GK Questions and Answers in Hindi) किसी भी (Science GK Questions)  Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS प्रतियोगी परीक्षा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।

MCQ Example – 10 Questions

11. निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन का आइसोटोप है?

(A) प्रोटियम
(B) ड्यूटेरियम
(C) ट्रिटियम
(D) ऊपर के सभी

12. राइनो वायरस … की वजह बनता है:

(A) आम जुकाम
(B) सिर दर्द
(C) कफ
(D) घुटनों में दर्द

13. गिरगिट रंग क्यों बदलता है?

(A) अन्य जानवरों से बचने के लिए रंग बदलते हैं l
(B) गर्मी प्रबंधन के लिए रंग बदलते हैं।
(C) गिरगिट वातावरण के प्रति संकेत के रूप में रंग बदलते हैं।
(D) कोई भी नहीं

14. सबसे बड़ा अणु कौन सा है जो मानव तन का एक हिस्सा है ?

(A)गुणसूत्र 1 (Chromosome) 1
(B) गुणसूत्र 2 ( Chromosome) 2
(C) गुणसूत्र 3 (Chromosome) 3
(D) गुणसूत्र 4 (Chromosome) 4

15. रेजिन( Regin) क्या है?

(A) एक बहुलक (polymer)
(B) वाइरस (virus)
(C) मैलवेयर (Malware)
(D) सर्च इंजन (Search Engine)

16. निम्न में से कौन सा ग्राफेन के बारे में सहीं नहीं है?

(A) कार्बन के एल्लोट्रोप
(B) 3 डायमेंशनल स्ट्रक्चर
(C) परमाणु जाली के रूप में
(D) हनी कॉम्ब स्ट्रक्चर

17. निम्न में से किसमें अधिक ताप है?

(A) बर्फ
(B) उबलते पानी
(C) भाप
(D) ऊपर के सभी

18. इनमें से कौन गैसों के प्रसरण का एक उदाहरण है?

(A) खाने की सुगंध
(B) अगरबत्ती की खुशबू
(C) इत्र की महक
(D) उपरोक्त सभी

19. परमाणु विखंडन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?

(A) ईंधन बनाने में
(B) बिजली बनाने में
(C) ताप पैदा करने में
(D) इनमें से कोई नहीं

20. फसल संयंत्र का कवक रोग निम्न में से कौन सा है?

(A) आलू की पत्तियों का मुड़ना
(B) कपास का विल्ट
(C) चावल में तुषार
(D) आलू में भूरी संडा़ध

Leave a Comment