सामान्य ज्ञान [ History Questions ] In Hindi

By GK Hindi

Updated on:

History Questions Answers : General Knowledge Questions and Answers You will find history question answers in this article. To see the answers, click on the show answer button.

MCQ Example – 10 Questions

31. ‘नए भारत का पैगंबर’ किसे कहा जाता है ?

(A) दयानंद सरस्वती
(B) श्री रामकृष्ण
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद

32. निम्नलिखित में से कौन 19वीं शताब्दी के भारत में सामाजिक सुधार आंदोलनों का अग्रगामी था ?

(A) अरविन्द घोष
(B) राजा राममोहन राय
(C) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(D) केशवचन्द्र सेन

33. ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) दयानंद सरस्वती

34. निम्न में से किसके मुख्य प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?

(A)ब्रिटिश वायसराय
(B) राजा राममोहन राय
(C) धर्म प्रचारक
(D) महर्षि कर्वे

35. गांधीजी ने साम्प्रदायिक पुरस्कार का विरोध क्यों किया और इसका क्या कारण था ??

(A) साम्प्रदायिक पक्षपात
(B) हिंदू समाज में मतभेद उत्पन्न कर देगा
(C) भारत की आर्थिक दुर्दशा
(D) हस्तशिल्प का विनाश

36. सर्वोदय का आशय है-

(A) संपूर्ण क्रांति
(B) असहयोग
(C) सबका उत्थान
(D) अहिंसा

37. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे-

(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) सर विलियम जोन्स
(C) सर जेम्स मैकिनटॉश
(D) जेम्स प्रिन्सेप

38. भारत में 19वीं शताब्दी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था ?

(A) राजसी वर्ग
(B) उच्च मध्यवर्ग
(C) धनी किसान
(D) शहरी मकान मालिक (भू-स्वामी)

39. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 वायसराय के प्रभुत्व में पारित किया गया था ?

(A) लॉर्ड लिट्टन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड हार्डिंग-I

40. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

(A) विवेकानंद
(B) रामकृष्ण
(C) एम.जी. रानाडे
(D) केशवचंद्र सेन

41. निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था ?

(A) वांडीवॉश की लड़ाई
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई

42. अधोलिखित देशों में से इण्डोनेशिया किसका नगर था ?

(A) डच
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) बेल्जियम

43. निम्नलिखित में से वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोआ पर अधिकार किया था ?

(A) फ्रांसिस्को द अलमिडा
(B) अलफांसो द अल्बुकर्क
(C) वास्को डि गामा
(D) रॉबर्टो द नोबिली

44. ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन् में अपने राज्य में मिलाया था ?

(A) 1828
(B) 1831
(C) 1849
(D) 1856

45. निम्नलिखित में से वह गवर्नर कौन सा था, जो मैसूर के तीसरे युद्ध में टीपू सुल्तान के विरुद्ध लड़ा था ?

(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड वेलिंग्टन

Leave a Comment