History Questions : You will find history question answers in this article
16. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है ?
(A) फोर्ट सेंट डेविड
(B) फोर्ट सेंट एंड्रयू
(C) फोर्ट विलियम
(D) फोर्ट विक्टोरिया
17. अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम व्यापारिक केंद्र कौन सा था ?
(A) कलकत्ता
(B) सूरत
(C) मद्रास
(D) बम्बई
18. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में फ्रेंच बस्ती नहीं है ?
(A) पांडिचेरी
(B) माहे
(C) गोवा
(D) चंद्र नगर
19. 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी ?
(A)कलकत्ता
(B) कासिम बाज़ार
(C) सिंगूर
(D) बर्दवान
20. भारत में आलू की फसल शुरू की थी –
(A) अंग्रेजों ने
(B) हॉलैण्ड वालों ने
(C) पुर्तगालियों ने
(D) फ्रांसीसियों ने
21. 16 रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी l किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ?
(A) अमृतसर
(B) आनन्दपुर साहिब
(C) गुजरांवाला
(D) पेशावर
22. 15 गुरु नानक का जन्म स्थान कौन सा था ?
(A) गुरदासपुर
(B) अमृतसर
(C) लाहौर
(D) तलवंडी
23. सिखों के सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा’ का प्रवर्तन किसने किया ?
(A) हरराय
(B) हरकिशन
(C) गोविन्द सिंह
(D) तेग बहादुर
24. 13 वर्ष 1999 का बैसाखी का त्योहार पंजाब के लिए विशेष ऐतिहासिक महत्व का है क्योंकि –
(A) इस त्योहार पर खालसा पंथ की स्थापना को 300 वर्ष पूरे हो गए हैं
(B) बीसवीं शताब्दी का ऐसा यह अंतिम त्योहार है
(C) पंजाब के बड़ी संख्या में वे लोग भाग ले रहे हैं जो अनिवासी भारतीय हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को गिराया ?
(A) बहादुरशाह
(B) रफी-उद्-दौला
(C) शाहजहां
(D) मुहम्मदशाह
26. ‘खालसा’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु नानक
(D) अर्जुन देव
27. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ निम्नलिखित में से कौन-सी सन्धि की थी?
(A) मंगलौर की संधि
(B) श्रीरंगपट्टम की संधि
(C) मैसूर की संधि
(D) बिद्नूर की संधि
28. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे-
(A) अल्मेडा
(B) फ्रांसिस ड्रेक
(C) अल्बुकर्क
(D) वास्को डि गामा
29. केप ऑफ़ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
(A) वास्को डि गामा
(B) अमुंदसेन
(C) क्रिस्टोफर कोलंबस
(D) जॉन काबोट
30. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?
(A) ब्रिटिश
(B) फ्रेंच
(C) डच
(D) पुर्तगाली