जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर [ Biology GK Questions Answers MCQ ]

By GK Hindi

Updated on:

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं जीव विज्ञान के जीके प्रश्न अर्थात (Biology GK Questions and Answers in Hindi) किसी भी (Biology GK Questions)  Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS प्रतियोगी परीक्षा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।

MCQ Example – 10 Questions

1. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?

(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) तिल्ली
(D) थायरॉयड

2. शरीर में खून का रंग लाल क्यों होता है?

(A) लोहा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) क्लोरोफिल
(D) विटामिन-C

3. मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?

(A) 200
(B) 206
(C) 208
(D) 210

4. हड्डियों और दांतों में मुख्य खनिज क्या है?

(A)पोटेशियम
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम
(D) आयरन

5. कौन सा विटामिन सूर्य के प्रकाश से मिलता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

6. मनुष्य के मस्तिष्क का वजन लगभग कितना होता है?

(A) 1.5 किग्रा
(B) 2 किग्रा
(C) 1 किग्रा
(D) 2.5 किग्रा

7. मनुष्य में रक्त का pH मान कितना होता है?

(A) 7.4
(B) 6.4
(C) 8.2
(D) 2.6

8. इंसान के शरीर में कौन सा अंग इंसुलिन का उत्पादन करता है?

(A) यकृत
(B) गुर्दा
(C) अग्न्याशय
(D) हृदय

9. मनुष्य में रक्त के जमने में कौन सा विटामिन सहायक होता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K

10. दिमाग का कौन सा भाग श्वास, हृदय गति आदि को नियंत्रित करता है?

(A) सेरिब्रम
(B) सेरिबेलम
(C) मेडुला ऑब्लोंगाटा
(D) थैलेमस

11. पेड़-पौधों में भोजन निर्माण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(D) परागण

12. रक्त में लाल रंग का कारण क्या है?

(A) प्लाज्मा
(B) लाल रक्त कोशिकाएँ
(C) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(D) प्लेटलेट्स

13. मलेरिया रोग किसके कारण होता है?

(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) फंगस
(D) परजीवी

14. शरीर का तापमान बनाए रखने में कौन सा अंग मुख्य भूमिका निभाता है?

(A) मस्तिष्क
(B) त्वचा
(C) गुर्दा
(D) फेफड़े

15. रक्त में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा घटक होता है?

(A) प्लेटलेट्स
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) प्लाज्मा
(D) लाल रक्त कोशिकाएँ

Leave a Comment