Science Gk Questions In Hindi | Science Quiz | Most Important Science GK Questions in Hindi
1. किस ग्रह को “लाल ग्रह” के नाम से जाना जाता है?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बृहस्पति
(D) पृथ्वी
2. पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हीलियम
3. मैग्मा के ठंडा होकर जमने से किस प्रकार की रॉक बनती है?
(A) सेडिमेंट्री रॉक
(B) मेटामोरफिक रॉक
(C) फोलिएटिड रॉक
(D) इग्नियस रॉक
4. प्राचीन पौधों के मैटीरियल से किस प्रकार का जीवाश्म ईंधन बनता है?
(A) कोयला
(B) तेल
(C) प्राकृतिक गैस
(D) यूरेनियम
5. छिपकली की सबसे बड़ी जीवित प्रजाति कौन सी है?
(A) अफ़्रीकी हाथी
(B) खारे पानी का मगरमच्छ
(C) कोमोडो ड्रैगन
(D) काला मांबा
6. किस प्रकार के रेडिएशन में सबसे ज्यादा एनर्जी और सबसे कम वेवलेंथ होता है?
(A) अल्फा रेडिएशन
(B) बीटा रेडिएशन
(C) गामा रेडिएशन
(D) अल्ट्रावायलेट रेडिएशन
7. हमारे सौरमंडल में किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
(A) ज्यूपिटर
(B) सैटर्न
(C) यूरेनस
(D) नेपच्यून
8. दुनिया की पहली एंटीबायोटिक की खोज करने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम है?
(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) जोनास साल्क
(D) एडवर्ड जेनर
9. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) फेफड़े
(D) त्वचा
10. दुनिया की सबसे गहरी झील कौन सी है?
(A) झील सुपीरियर
(B) झील मिशिगन
(C) झील बैकाल
(D) झील तांगानिका